कानपुर/बीपी प्रतिनिधि : कराची खाना स्थित सेंट्रल बैंक के 11 लॉकर से करोड़ों के जेवर चोरी होने के मामले में दबोचा गया लॉकर इंचार्ज लखनऊ के गोमती नगर में आलीशान कोठी बनवा रहा था। उसके कई राज पुलिस के सामने आए हैं।
कानपुर, लखनऊ और औरैया स्थित बैंक कर्मियों के ठिकानों पर छापा मारा और आरोपितों के घर और रिश्तेदारों से पूछताछ की। लॉकर इंचार्ज शुभम मालवीय के बारे में पता चला है कि वह चोरी की जेवरों की दम पर लखनऊ में आलीशन कोठी बनवा रहा था। पुलिस ने इस निर्माणाधीन कोठी पर भी छापा मारा।
पुलिस ने दस दिन पहले 9 अप्रैल को बैंक मैनेजर राम प्रसाद (निवासी सेवाग्राम कालोनी, दादानगर, थाना गोविंद नगर), लॉकर इंचार्ज शुभम मालवीय (निवासी प्रयागराज), लॉकर टेक्नीशियन चंद्रप्रकाश (निवासी अंबेडकर नगर गुजैनी), लॉकर का प्राइवेट मिस्त्री करनराज (निवासी शास्त्रीचौक दारोगा चौराहा), राकेश (निवासी परमट, थाना ग्वालटोली) को गिरफ्तार किया था।
पांचों आरोपी इस समय पुलिस रिमांड पर हैं। सोमवार को पुलिस की पांच टीमों ने हर आरोपी के घर पर और रिश्तेदारों के यहां दबिशें डाली गईं। दिन भर में पुलिस ने 11 स्थानों पर छापा मारा, जिसमें कानपुर से बाहर लखनऊ और औरेया के ठिकाने भी शामिल हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक लॉकर इंचार्ज लखनऊ के पाश इलाके गोमती नगर स्थित माधवग्रीन टाउनशिप में नई कोठी बनवा रहा है। पुलिस ने छापा मारकर यहां तलाशी ली। बैंक मैनेजर रामप्रसाद की पूर्व की तैनाती औरैया में रही है। वहां पर वह जिस पते पर रहता था, वहां भी पुलिस टीम गई। दादानगर में रहने वाले बैंक मैनेजर के परिवार से भी पुलिस ने पूछताछ की।