गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक संपन्न, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, चंद्रकांत दीक्षित। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक का अयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एजेण्डा के बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुये सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना बनाते हुये कार्यो को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाये।

उन्होने कहा कि नमामिगंगे से सम्बन्धित सभी परियोजनाए स्थलीय निरीक्षण एवं आवश्यकता के अनुसार ही बनाई जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आस्था की प्रतीक गंगा को निर्मल एवं अविरल रखने हेतु योजना को बनाते हुये क्रियान्वित किया जाये। उन्होने कहा कि योजना में सॉलिड बेस्ट मेनेजमेन्ट प्लान को भी शमिल किया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि आस-पास के सभी गांव ओ0डी0एफ0 हो।

जी0आई0जे़ड0 संस्था की प्रतिनिधि अंजना पंत एवं निकोलाई स्मिथ ने पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से योजना से तथ्यों को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होने मुख्य रूप से सफाई, भूक्षरण एवं ईको सिस्टम सरंक्षित करने के विषय पर भी जोर दिया। साथ ही गंगा एक्शन प्लान के अन्तर्गत रिवर वेसिन मेनेजमेन्ट का डिस्ट्रिक्ट प्लान पर भी चर्चा की। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, डीएफओ प्रखर गुप्ता, अपर नगर आयुक्त एस के सिंह, ए0आर0टी0ओ0 सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।