शाहजहांपुर, चंद्रकांत दीक्षित। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022 के सफल आयोजन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा करते हुये उपस्थित महानुभावो, स्वयं सेवी संस्थाओं/संगठनो के प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारियों से सुझाव प्राप्त कर तद्नुसार रूपरेखा बनाकर प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त तैयारियों समय से पूर्ण कर ली जायें।
उन्होने कहा कि आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को पूरी भव्यता एवं राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ मनाया जाये। जिलाधिकारी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अयोजित होने वाले कार्यक्रमों के विषय में बताते हुये कहा कि 11 अगस्त से 17 अगस्त तक अन्य कार्यक्रमों के साथ-साथ ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम भी पूरे जनपद मे आयोजित कराया जा रहा है। उन्होने समस्त जनपद वासियों से हर घर तिरंगा कार्यक्रम में पूर्ण मनोयोग से सम्मिलित होने की अपील भी की। उन्होने सभी तैयारियों को मिशन मोड मेें पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के विषय में बताते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के साथ जनपद की 213 ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर का उद्घाटन, प्रत्येक गांव में अमृत वन का उद्घाटन किया जाना प्रस्तावित है। लोगो में देश प्रेम की भावना का संचार किये जाने हेतु तिरंगा चित्रकारी करायी जा रही है।
साथ ही क्विज प्रतियोगिता, चित्रकारी प्रतियोगिता, वाद-विबाद प्रतियोगिता, राष्ट्र के लिये दौड़ प्रतियोगिता आदि का आयोजन भी प्रस्तावित है। प्रगतिशील किसानों, उत्कृष्ट स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली वालिकाओं/महिलाओं को सम्मानित किये जाने की भी योजना है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम सेवक द्विवेदी ने कार्यक्रम की प्रस्तावित रूप रेखा को विस्तार पूर्वक बताते हुये उस पर गहन चर्चा की। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक एस आनन्द, नगर मजिस्ट्रेट अशीष कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी पवन सिंह, सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।