वाराणसी/बीपी प्रतिनिधि। ज्ञानवापी केस में मंगलवार को जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने दोनों पक्षों को सुना और फिर इस केस की अगली तारीख 26 मई तय कर दी। कोर्ट ने सर्वे पर दोनों पक्षों की ओर से एक हफ्ते में आपत्ति देने के लिए कहा है। वादी पक्ष के वकील ने कहा कि जो हमारी मांगें थीं वो पूरी हुई हैं।
जिला जज ने साफ कर दिया है कि 26 मई को केस की मेंटेनेबिलिटी यानी 7-11 पर सबसे पहले सुनवाई होगी। इसके साथ ही कोर्ट ने दोनों पक्षों से ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट पर एक हफ्ते में आपत्तियां दाखिल करने को बोला है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मामले से जुड़ीं सभी याचिकाओं को सेशन कोर्ट से जिला अदालत में ट्रांसफर करने का आदेश दिया था।
ज्ञानवापी प्रकरण की सुनवाई को देखते हुए मंगलवार को सुबह से ही वाराणसी के दीवानी कचहरी परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कचहरी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कचहरी परिसर में वादकारियों, अधिवक्ताओं और उनके सहायकों, न्यायिक सेवा से जुड़े कर्मियों-अफसरों और दुकानों के संचालकों के अलावा अन्य किसी के अनावश्यक प्रवेश पर सख्ती के साथ रोक लगाई गई थी।
यह भी पढ़ें…