कानपुर : मोबाइल से निकलने वाली किरणें स्वास्थ्य के लिए है हानिकारक, किया गया जागरूक

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : मोबाइल से नंदकिशोर लालू मिश्रा राजेंद्र जायसवाल और पायल श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जनता को जागरूक किया कि मोबाइल से निकलने वाली किरणें हम लोगो को तमाम बीमारियों से ग्रसित करती है।

जायसवाल ने कहा कि हम बताना चाहते हैं कि नौनिहाल से लगाकर के वयोवृद्ध तक सारे लोग मोबाइल की सेवा ले रहे हैं और सारे लोग जान रहे हैं कि मोबाइल से रेडिएशन निकलता है जिससे नाना प्रकार की बीमारियां होती है लेकिन आज तक किसी ने नहीं जाना कि मोबाइल से रेडिएशन कितना निकलता है मैं पब्लिक के बीच में जाकर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन टेस्टर के द्वारा मोबाइल का रेडिएशन को नापने का कार्य कर रहा हूं और इसके बाद एक मोबाइल के विशेष कवर में उस मोबाइल को डालकर के रेडिएशन को जीरो दर्शा रहा हूं मोबाइल का रेडिएशन हमारे मोबाइल कवर में डालते ही जीरो हो जाता है।

इस कार्य में पुरुषोत्तम लाल तोषनीवाल जो कि कानपुर गौशाला सोसायटी मैं महामंत्री के रूप में सेवा दे रहे हैं और सुपर सीनियर सिटीजन 90 वर्ष की आयु में हम लोगों का हौसला बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं तथामैं राजेंद्र जायसवाल और हमारे परम सहयोगी लालू मिश्रा जी और हमारी बहन पायल श्रीवास्तव हम लोग मिलकर के यह जागरूकता का काम कर रहे हैं ताकि लोग मोबाइल के रेडिएशन से अपना वा अपने परिवार के लोगों का जीवन सुरक्षित कर सके।

यह भी पढ़े…