छात्रों के मध्य स्पर्धा की भावना उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है : साध्वी निरंजन ज्योति

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, कानपुर का वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह लाजपत भवन, मोतीझील में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रबंध निदेशक रिमझिम इस्पात लिमिटेड योगेश अग्रवाल उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि साध्वी निरंजन ज्योति ने अपने संबोधन में कहा कि ध्यान छात्र-छात्राओं को विज्ञान की आधुनिक तकनीकों को व्यवहार में लाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति विद्यार्थियों में निहित प्रतिभा के निरंतर उत्कर्ष के लिए कृतसंकल्पित है।

छात्रों के मध्य स्पर्धा की भावना उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। विद्यालय में अध्ययन मेधावी परिश्रमसील छात्रों को विविध छात्रवृत्ति प्रदान की जाती हैं। मुख्य अतिथि एवं अन्य आगंतुक महानुभावों ने विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा लगाई गई ज्ञान विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर उत्साहवर्धन किया।

विद्यालय के प्राइमरी विंग के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने अतिथियों के स्वागतार्थ स्वागत गीत की भावभीनी प्रस्तुति दी। शक्ति स्वरूपा नव दुर्गा की स्तुति में छात्राओं ने मां दुर्गा के नौ रूपों की मनोहारी स्तुति की। वर्तमान में उत्तम स्वास्थ्य को लेकर सभी चिंतित हैं इसके लिए योगाभ्यास एक ही मात्र उपाय है ऐसा संदेश छात्रों ने विभिन्न आसनों और योग की प्रस्तुति के माध्यम से दिया।

इस अवसर पर विद्यालय की आंतरिक प्रतियोगिता एवं शैक्षिक क्रियाकलापों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 120 छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। इसके साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत अध्ययन करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया।

ओमकारेश्वर ग्रुप ऑफ स्कूल के संरक्षक डॉ. अमृत सिंह ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। प्रबंध निदेशक पूजा अवस्थी ने अतिथियों का स्वागत किया एवं विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य राम मिलन सिंह ने परिचय कराया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया। कार्यक्रम के अंत में वंदे मातरम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बाल कृष्ण लोहाटी, ध्रुव रुइया, डॉ. बीपी राय, डॉ. नीरजा अग्निहोत्री, राम दिनेश त्रिवेदी, फणींद्र त्रिपाठी, रमेश कुमार सिंह, बालन सिंह आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें…