निगोही की गलियाँ, बन गई नालियाँ! नगर की प्रमुख समस्यायें पर शीघ्र ध्यान दिये जाने की जरूरत है, पढ़ें क्या बोले जिम्मेदार

उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, चंद्रकांत दीक्षित। नवगठित नगर पंचायत की लापरवाही से निगोही की गलियाँ नाले, नालियों में परिवर्तित हो गई हैं। अनियमित साफ सफाई से नालियाँ चोक होकर इस रिमझिम बरसात में ही उफनाकर सड़कों पर फैलकर नहर, तालाब बन गईं हैं। टूटी फूटी गडढ़ो से भरी सड़के पहले ही बेहाल होकर अपने भाग्य पर आँसू बहाकर जनता को रुला रही हैं। दिन/दोपहर तक सड़कों पर पड़ा कूड़ा उठान न होने से आम जनमानस की नाक में दम करता रहता है लगता है विकास नालियों में डुबकी लगा गया है।

पुवायाँ रोड पर नयी बनी अधोमानक , गुणवत्ताविहीन , संकरी नालियाँ अपने जन्मकाल से ही पहली सफाई की वाट जो रही हैं जो जगह २ टूट फूट , जाम होने से कूड़े करकट , पालिथिन पन्नियों से पटकर कीचड़ से बजबजा रही हैं जबकि नगर पंचायत इनकी स्वच्छता, सफाई का दावा करते नही थकता। पुवायाँ रोड से नगर की मेन रोड तक जाने वाली सड़क आरामशीन से ट्रांसफार्मर तक बाढ़ से उफनती प्रतीत हो रही है आम आदमी दुर्गन्ध , कीचड़, गंदगी से निकलने को मजबूर हैं।

नगर की प्रमुख समस्यायें निम्न हैं जिन पर शीघ्र ध्यान दिये जाने की जरूरत है
-नियमित साफ सफाई ।
-सभी सड़कों की आवश्यकतानुसार टूट फूट की रिपेयरिंग, नवनिर्माण।
-सार्वजनिक शौचालयों का शीघ्र निर्माण ।
-पेयजल हेतु जगह २ हैंडपंपों की जरूरत ।
-रात्रि प्रकाश हेतु एलईडी लाइटें ।

क्या बोले जिम्मेदार
एडीएम प्रशासन , पंचायत राज अधिकारी ने सम्पर्क करने पर उक्त सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण का भरोसा दिया है जबकि नगर पंचायत ईओ , क्लर्क समस्याओं के समाधान हेतु कोशिश करने पर फोन ही नही उठाते ।