होलिका दहन पर ‘ऑपेरशन गंगा’ और ‘कोरोना गाइड लाइन’ की बनाई झांकी

उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/अभिलाष मिश्रा। कानपुर शहर के मूलगंज चौराहे पर पिछले 40 वर्षों से सद्भावना कमेटी के तत्वावधान में होलिका दहन का आयोजन किया जा रह है। इस बार सद्भावना कमेटी ने मूलगंज चौराहे पर लगायी गयी होली में झांकी बनाकर कोरोनाकाल को दर्शाया है। कोरोनाकाल खत्म हो लिखे हुए मास्क लगाकर पुतले बनाए गए हैं।

साथ ही यूक्रेन में फंसे मेडिकल छात्रों की सकुशल वतन वापसी के लिए सरकार का धन्यवाद किया गया है। यहां बनाई गयी झांकी में यूक्रेन में फंसे मेडिकल छात्रों की सकुशल वतन वापसी और कोरोना की गाइड लाइन का पालन करना को दर्शाया गया है।

इधर, कमेटी के सदस्य गुलशन कुमार ने बताया कि रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण मेडिकल की पढाई कर रहे भारतीय छात्र बहुत बड़ी संख्या में वहां फंस गए थे। उनकी सकुशल वतन वापसी कराने के लिए भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन गंगा’ के नाम से एक मुहिम चलायी और सभी छात्रों की सकुशल वतन वापसी करायी। यहां बनायी गयी झांकी में हमने यही दिखाने का प्रयास किया है। ये सद्भावना का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें…