दो दिन का सम्मेलन समाप्त, महापौर परिषद ने फिर उठाई आईएएस के म्यून्सिपल कैडर की मांग

News Politics trending उत्तर प्रदेश कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। शहर में चल रहे दो दिवसीय अखिल भारतीय महापौर परिषद के 112 में सम्मेलन को शनिवार को समापन हो गया। सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी मौजूद रहे। सम्मेलन में नगर निगम के अधिकार बढ़ाने के प्रस्ताव को पारित कर दिया गया। सात राज्यों से आए महापौरों ने शहर स्वराज्य पर सहमति जताई। साथ ही 30 साल पहले संसद में पारित 74वां संशोधन लागू करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया।

इस मौके पर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आगरा के महापौर नवीन जैन ने बताया कि अब वह इस पारित प्रस्ताव को लागू करने की सिफारिश प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे। उन्होंने बताया कि आईएएस का नगर पालिका कैडर गठित किए जाने के लिए एक्ट में संशोधन किए जाने का प्रस्ताव भी परिषद ने पारित किया है।

परिषद की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष उमेश गौतम व छत्तीसगढ़ महापौर परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद एजाज ने भी प्रस्ताव रखे। इन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में पहले पार्षदों को वेतन तकरीबन करीब साढ़े सात हजार और महापौर का वेतन करीब 15 हजार रुपए था। सरकार के सामने प्रस्ताव रखकर इसे बढ़ाकर दोगुना कराया। इस पर कानपुर की महापौर प्रमिला पाण्डेय ने भी उत्तर प्रदेश में वेतन दोगुना करने की मांग रखी। महापौर ने मजाक भरे लहजे में कहा कि लखनऊ में धरना भी देना पड़ा वेतन बढ़ाने के लिए, तो हम देंगे।

इस मौके पर अध्यक्ष नवीन जैन ने कहा कि जो नगर आयुक्त तैनात किए जाते हैं, उनका तबादला जल्द ही हो जाता है या वह खुद चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी जिलाधिकारी बन जाएं। इस वजह से नगर निगम के कार्यों पर वह ध्यान नहीं दे पाते। लिहाजा यह जरूरी है कि नगर निगमों का अलग का आईएएस कैडर हो। कहीं भी इस कैडर के अधिकारी का तबादला हो, तो तैनाती नगर निगमों में ही मिले।

परिषद में बोलते हुए कानपुर महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि जनता को वार्ड में ही पार्षद तक पहुंचने में कई बार मुश्किल होती है। ऐसे में अब कानपुर में सभी 110 वार्डों में पार्षदों के लिए ऑफिस का निर्माण कराया जाएगा। जहां पार्षदों को नियमित बैठना होगा। इससे लोगों को भी स्थाई समाधान मिलेगा।

समापन सत्र का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री प्रतिभा शुक्ला एवं जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण ने किया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इसके बाद सभी महापौर ग्रीन पार्क भी गए और विजिटर गैलरी को देख कर सराहा।

यह भी पढ़ें…