Mulayam Singh Yadav के अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित शामिल हो सकते हैं ये VVIP

इटावा उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

Lucknow, Beforeprint : पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया. मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सोमवार को ही सैफई पहुंचा. इस दौरान नेताजी के निधन से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ दिखा. वहीं उनकी बहू और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की भी इस वक्त आंखें नम हैं।

समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव सैफई में कई सारी व्यव्स्थाएं जैसे- कई हेलीपैड, वाटर प्रूफ पंडाल और एक अभूतपूर्व पुलिस बंदोबस्त किया गया है। जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “फिलहाल हम नामों का खुलासा नहीं कर सकते हैं लेकिन संभावित सूची में केंद्र और राज्य के कई शीर्ष नेता शामिल हैं.” श्मशान घाट, गाड़िय़ों की पार्किं ग के लिए जगह और हेलीपैड तैयार करने में मजदूर रात भर लगे रहे.

बता दे मुलायम सिंह यादव की अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सैफई पहुंच सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के लिए एसपीजी सैफई के लिए निकल गई है। राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री, JDU नेता केसी त्यागी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, सीएम भूपेश बघेल, सीएम अरविन्द केजरीवाल, शरद यादव, विधानसभा स्पीकर सतीश महाना, मनोज तिवारी, दिनेश लाल निरहुआ, सीएम नीतीश कुमार, सीएम ममता बनर्जी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, राजा भैया, अमिताभ बच्चन, उद्धव ठाकरे, कुमार विश्वास भी सैफई पहुंच सकते हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सैफई में ही हैं।