स्टेट डेस्क : पिछले तीन दिन में इटावा सफारी पार्क में तीन काले हिरणों की मौत हो गयी। जिससे सफारी प्रशासन सतर्क है और हिरणों का पोस्टमार्टम कराकर उनका बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है।
इस मामले में सफारी प्रबंधन का कहना है कि हिरणों की मौत आपसी लड़ाई के चलते हुई है फिलहाल सफारी में निगरानी बढ़ा दी गई है। तेंदुए के होने की संभावना की वजह से नाइट विजन कैमरे लगा दिए गए हैं। अधिकारी भी लगातार नजर बनाए हुए हैं।
फिलहाल अधिकारियों ने बताया कि हिरण झुंड में रहते हैं इसलिए कई बार इनके बीच में वर्चस्व की लड़ाई भी हो जाती है। एक हिरण की मौत पेट में सींग घुसने की वजह से हुई है, और दूसरे हिरण की मौत सेप्टीसीमिया के चलते हुई है। सफारी प्रबंधन से जुड़े लोगों का कहना है कि अचानक गर्मी बढ़ने की वजह से भी भी मौत हो सकती है।
यह भी पढ़े..