कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा 28 जुलाई से 10 अगस्त तक चेन्नई में शतरंज ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। शतरंज खेल को बढ़ावा देने के लिए व उसके प्रचार व प्रसार हेतु एक टॉर्च रिले का आयोजन हो रहा है।
यह रिलवे भारत के 36 राज्यों से गुजरेगी। इस मशाल का शुभारंभ भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दिल्ली से किया गया। यह टॉर्च रैली दिनांक 26 जून को आगरा से सड़क मार्ग के द्वारा कानपुर स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में शाम 3:00 बजे पहुंची। रिले चार बजे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए प्रस्थान भी कर गई। रिले को ग्रैंड मास्टर ‘वंशिका’और ग्रैंड मास्टर ‘तेजब बाखड़े’ आगरा से कानपुर लेकर आए। जिसको कि एआईसीएफ ‘अध्यक्ष’ डॉक्टर संजय कपूर को सौंपा।
संजय कपूर ने उक्त रिले मुख्य अतिथि व विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना जी को रिले टॉर्च सौंपी। फिर उसको जीएम अवंतिका व जीएम तेजस वाखडे ने टार्च को स्टैंड पर रखा। फिर राष्ट्रगान गाया गया।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों व अतिथियों को संबोधिथ किया। फिर डॉक्टर संजय कपूर ने मुख्य अतिथि को ओलंपियाड टॉर्च सौंपी। उन्होंने टॉर्च को जी एम वंशिका व जी एम तेजस्व वाखडे को सौंप दिया।
इसके बाद दोनों रिले को लेकर लखनऊ रवाना हो गए। इस दौरान कार्यक्रम में कानपुर शहर के 12 स्कूलों के चुनिंदा 24 खिलाड़ियों को खेल के लिए बुलाया गया।