शाहजहांपुर एसएस कॉलेज में दिनांक 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली पेट परीक्षा को पूर्ण शुचिता एवम सुरक्षा के साथ कराने हेतु। परीक्षा में ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में आयोग द्वारा प्राप्त दिशानिर्देशों को विस्तार से कक्ष निरीक्षकों को बताया गया तथा पूर्ण गंभीरतापूर्वक ड्यूटी करने की अपेक्षा की गई। प्रशिक्षण में 104 शिक्षकों तथा परीक्षा समिति के सदस्यों ने भाग लिया। एसएस कॉलेज में परीक्षा हेतु 2 केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 1000 छात्र प्रति पाली परीक्षा देंगे।
दो दिन में कुल चार पारियों में 4000 से अधिक छात्र परीक्षा दे सकेंगे। प्रशिक्षण मे प्राचार्य डा आर के आजाद, उप प्राचार्य डा अनुराग अग्रवाल और परीक्षा नियंत्रक डा एस पी डबराल ने कक्ष निरीक्षकों को संबोधित किया। इस अवसर पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट ओम प्रकाश मौर्य और अजय भदौरिया आदि उपस्थित रहे।