कानपुर विकास प्राधिकरण के 39 बाबू और 12 जेई का किया गया स्थानांतरण

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने मंगलवार को 39 बाबू और 12 जेई का स्थानांतरण कर दिया। बताया जा रहा है कि केडीए उपाध्यक्ष पारदर्शिता बढ़ाने एवं कार्यशैली में बदलाव लाने के लिए गोपनीय रूप से सूची तैयार करा रहे थे। इसके आधार पर उपाध्यक्ष ने देर रात स्थानांतरण सूची जारी कर दी। उन्होंने कुछ बाबुओं और जेई के अच्छे कार्य को देखते हुए उन्हें अच्छा कार्य भी सौंपा गया है ताकि वे और बेहतर काम कर सकें।

जयनरायण यादव को प्रवर्तन जोन दो के साथ अभियंत्रण जोन एक का अतिरिक्त प्रभार, चंद्रकांत चतुर्वेदी को प्रवर्तन जोन तीन से प्रवर्तन जोन एक, प्रमोद कुमार वर्मा को प्रवर्तन जोन तीन से प्रवर्तन जोन एक और सीवी पांडेय को अभियंत्रण जोन एक के साथ प्रवर्तन जोन एक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अजय कुमार सिंह को प्रवर्तन जोन एक से प्रवर्तन जोन दो, जनार्दन सिंह को प्रवर्तन जोन एक व बिठूर से प्रवर्तन जोन दो और कैलाश सिंह को अभियंत्रण जोन दो के साथ प्रवर्तन जोन 2 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इसी प्रकार राम कुमार सिंह को प्रवर्तन जोन एक से प्रवर्तन जोन तीन, रामदास को प्रवर्तन जोन चार से प्रवर्तन जोन तीन के साथ अभियंत्रण जोन तीन का अतिरिक्त प्रभार और पीके गुप्ता को अभियंत्रण जोन जोन तीन के साथ प्रवर्तन जोन तीन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अरविंद कुमार उपाध्याय को प्रवर्तन जोन एक से प्रवर्तन जोन चार व योगेंद्र सिंह जैवार को प्रवर्तन जोन चार का कार्यक्षेत्र दिया गया है।

यह भी पढ़ें…

केडीए के जिन बाबुओं का स्थानांतरण किया गया है उनमें अशोक अवस्थी, प्रदीप सविता, कुमारी प्रिया तिवारी, सुंदर सिंह, सुनील चंद्र अग्निहोत्री, रतिपाल यादव, मनोज कुमार, शायरा बानो, सत्यजीत, संजीव कुमार, शिव कुमार, हेमंत पांडेय, राजेश कुमार, दिनेश चंद्र सागर, विकास कुमार, मनीष कनौजिया, लेखनी सचान, सुमन वर्मा, चुन्नी देवी, कुमारी पूनम, एजाज अंसारी, विकास भारती, कृष्ण बहादुर राजन, बृजभान सिंह, मंजू पाल, वीरसेन, धीरज कुमार, अरविंद गुप्ता, साहब अख्तर, अतुल सोनकर, जितेंद्र कुमार, जायज श्रीवास्तव, शोभित श्रीवास्तव, अभिषेक त्रिपाठी, आदित्य कुमार पांडेय, सुनील कुमार वाल्मीकि, अजय कुमार, संजीव श्रीवास्तव और अखिलेश मिश्रा शामिल हैं।