स्टेट डेस्क/लखनऊ। लखीमपुर खीरी तिकुनिया कांड से चर्चा में आए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्रा एक बार फिर चर्चाओं का केंद्र बन गए हैं। उनके बयान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, हालांकि बिफोर प्रिंट इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
दरअसल मिश्र और उनके बेटे अजय के गांव बनवारीपुर में एक होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। यहां पर उन्होंने जमकर होली खेली, डांस किया और गाना गया। लेकिन, इसी बीच उन्होंने माइक पर ऐसा बयान दे डाला जो अब उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है।
अजय मिश्र ने कहा कि पिछले पांच साल में क्षेत्र के विधायकों ने जो भी कुछ किया उसका खामियाजा तो उन्हीं को भुगतना था, नहीं तो मेरे ऊपर ही आरोप आ जाता। हालांकि जनता ने उन पर विश्वास जताया और आठ सीटों पर विजय दिलवाकर बता दिया कि उन पर लगे सभी आरोप गलत हैं।
तिकुनिया कांड का जिक्र करते हुए कहा कि जनता को उन पर विश्वास है और जनता जानती है कि वे और उनका बेटा पूरी तरह से निर्दोष हैं। उन्होंने कहा कि उन पर लगातार आरोप लगते रहे लेकिन उनके लोग और क्षेत्र की जनता को उन पर पूरा विश्वास था और वे जानते थे कि हम कहीं भी गलत नहीं हैं। बीजेपी की इस शानदार जीत ने ये साफ कर दिया है कि उन पर लगे आरोप झूठे थे।
यह भी पढ़ें…