उन्नाव : नाराज मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार

Politics उत्तर प्रदेश उन्नाव

चुनाव डेस्क। उन्नाव की कई विधानसभाओं में लोगों ने बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं न होने से मतदान बहिष्कार किया है। मल्झा, मिर्जापुर अझिगांव और पैगम्बरपुर गांव में लोग वोट डालने नहीं जा रहे हैं। इसके चलते 5 घंटे बाद भी मतदान शुरू नहीं हुआ।

यूपी विधानसभा के चौथे चरण में आज नौ जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है। यहां 11 बजे तक 22.62% मतदान हुआ है। इनमें सबसे ज्यादा 27.43% वोट पीलीभीत में पड़े हैं। 26.29% के साथ लखीमपुर खीरी दूसरे नंबर पर है। हालांकि, लखीमपुर में ही दो बड़ी शिकायतें मिली हैं। यहां के कादीपुरसानी गांव के बूथ नंबर 109 पर शरारती तत्व ने ईवीएम में फेवी क्विक डाल दी। सपा प्रत्याशी का आरोप है कि उनकी पार्टी के बटन का चिपकाया गया। हंगामा होने के बाद यहां मतदान रोक दिया गया है।

लखीमपुर के ही बूथ नंबर 85 पर मॉकपोल के दौरान कोई भी बटन दबाने पर कमल की पर्ची निकल रही थी। इसको लेकर मतदान दो घंटे बाधित रहा। मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नई ईवीएम मशीनें दीं। इसके बाद 8:55 पर मतदान दोबारा शुरू हो सका। बांदा जिले में नरैनी के संगमपुर मतदान केंद्र पर कुछ महिला वोटर ने मतदान से रोके जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्हें पीठासीन अधिकारी ने यह कहकर रोक दिया कि पहले पुरुष वोट डालेंगे।

यह भी पढ़ें…