उन्नाव : गौवंश पर अत्याचार के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

Local news उत्तर प्रदेश उन्नाव

उन्नाव/अभय विश्वकर्मा। उन्नाव में गौवंश पर सरेआम अत्याचार किये जा रहे हैं पर सब आंख मूंदकर बैठे हुए हैं। बिना खाना, बिना पानी हजारों की संख्या में बंदकर रखे गए गौवंशी तड़प-तड़पकर मर रहे हैं। हालात देखकर लोगों का दिल दहल जा रहा है।

प्रशासन का कहना है कि सत्ताधारी नेताओं के इशारे पर ये सब किया जा रहा है। हनुमंत जीवाश्रय उन्नाव के संरक्षक अखिलेश अवस्थी इस अत्याचार के विरुद्ध लगातार आवाज़ उठा रहे हैं परंतु गौवंशियों की दयनीय हालात और शासन-प्रशासन की अनदेखी ने आज उन्हें इतना दुखी कर दिया कि उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

लेकिन, पुलिस ने अप्रिय घटना होने से पहले ही उन्हें जलने से बचा लिया और अस्पताल ले जाकर उनका उपचार कराया। बाद में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश अवस्थी ने कहा कि मैं प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन की इस प्रकरण में कठोर निंदा करता हूँ और यदि अब भी इस प्रकरण में जिला प्रशासन द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो में जनहित याचिका के माध्यम से पूरा प्रकरण उच्च न्यायालय के समक्ष रखूंगा।

यह भी पढ़ें…