उन्नाव ब्रेकिंग : मारुति वैन दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर समेत दो घायल

Local news उत्तर प्रदेश उन्नाव

उन्नाव/अभय विश्वकर्मा। आवास विकास राजेपुर मोड़ पर रविवार को मारुति वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। फलस्वरूप मारुती वैन के ड्राइवर समेत दो लोग घायल हो गए। घटनाक्रम के मुताबिक रविवार को एक मारुति वैन (यूपी 80 ईएच 3054) आवास विकास राजेपुर मोड़ पर खड़े ट्रक से जा भिड़ी।

इस दुर्घटना में वैन का ड्राइवर 26 वर्षीय विजय (पिता गोपाल, निवासी माखी थानांतर्गत वीर सिंह खेड़ा चौधरी खेड़ा) और एक बच्चा 11 वर्षीय कुनाल (पिता सुखबीर, निवासी थाना अजगैन, उन्नाव) घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग एकत्र हो गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया, इसके बाद यातायात सुचारू रूप से चालू हो गया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह भी पढ़ें…