उन्नाव/बीपी प्रतिनिधि। उन्नाव जिले में दबंगों की दबंगई काम होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला अचलगंज क्षेत्र अंतर्गत जगजीवनपुर गांव का है। यहां गत मंगलवार की देर रात दबंगों ने पुलिस हमला बोल दिया। इस दौरान उन्होंने एक दरोगा व सिपाही की पिटाई कर दी और उनकी वर्दी भी फाड़ दी।
घटनाक्रम के मुताबिक जगजीवनपुर गांव निवासी दीपांशु के यहां मंगलवार की सुबह उसका साला अनुज राजपूत आया था। देर शाम दीपांशु का गांव में एक युवक से विवाद हो गया। गाली-गलौज होने पर उक्त युवक के पिता व भाई ने दीपांशु और उसके साले अनुज को पीट दिया।
इसके बाद अनुज ने फोन कर गांव से कुछ लड़कों को बुला लिया। इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर दरोगा व आरक्षी मौके पर पहुंचे। लेकिन मारपीट कर रहे लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि लोगों ने दरोगा व आरक्षी को पीटने के साथ उनकी वर्दी भी फाड़ दी। हालांकि इंस्पेक्टर ने पुलिस पर हमले की बात से इनकार किया है।
यह भी पढ़ें…