उन्नाव : खेतों में लगी आग, 125 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख

Local news उत्तर प्रदेश उन्नाव

उन्नाव/बीपी प्रतिनिधि। अचलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरी गांव कोलुहागाड़ा में बड़ा हादसा हो गया। यहां आग लगने से 20 किसानों की 125 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो दमकल मौके पर पहुंचीं।

अग्निशमन दल के जवानों ने ग्रामीणों की मदद से चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मुताबिक गत सोमवार की दोपहर गंगा कटरी के ग्राम कोलुहागाड़ा में अचानक गेहूं के खेत में आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलने पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जब तक ग्रामीण निजी संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास करते तब तक आग की लपटों ने कई खेतों को अपनी चपेट में ले लिया।

बीघापुर अंचलाधिकारी डीपी सिंह भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और दमकल की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इसी बीच दो किमी दूर मझरा गांव के पास वन विभाग के जंगल में लगी आग खेतों तक पहुंच गई। वहां पर एक और दमकल भेजी गई। दोनों स्थानों पर 125 बीघा गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो गई।

प्रभावित किसान : इस अगलगी में कोलुहागाड़ा के मनोज, छोटे लाल, ब्रजेश, राजेंद्र, रामू, बजरंगी, ज्ञानू, केशव, गोपाल, अशोक, कृष्ण मोहन, शिवम, शुभम, मुन्नी, मझरा के उमेश, असरफी लाल, नीलम, प्रकाश, जागरण व उमाशंकर की फसलों को नुकसान पहुंचा है। ग्राम प्रधान नंदलाल ने बताया कि राजस्व विभाग के माध्यम से क्षति का आंकलन कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें…