असोहा/उन्नाव/अशोक तिवारी। उन्नाव समाजवादी पार्टी के चार ब्लाक प्रमुखो ने आज बुधवार को लखनऊ में जैसे ही प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मिल कर उन्हें बधाई दी और चांदी का गदा भेट किया इसकी फोटो जैसे ही वायरल हुई वैसे ही अखिलेश यादव ने चारों प्रमुखों को पार्टी से छै साल के लिए निष्काशित कर दिया। निकाले गये चारों प्रमुखसपा के बड़े तथा शिवपाल सिंह यादव के अति निकट माने जाते हैं।
जनपद के असोहा ब्लाक प्रमुख बीतेन्द्र प्रताप सिंह यादव, औरास ब्लाक प्रमुख ज्ञानेन्द्र सिंह,गंज मुरादाबाद के अर्जुन लाल दिवाकर तथा बांगरमऊ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक पटेल ने आज लखनऊ में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से उनके आवास पर जाकर उन्हें बधाई दिया तथा चांदी का गला भेट किया।
इसकी फोटो जैसे ही शोशल मीडिया पर वायरल हुई सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा प्र्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चारो को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया, गौर कराते चले कि निकाले गये चारो प्रमुख सपा के हनक दार सपा के नेता रहे हैं तथा बिसम परिस्थितियों में ब्लाक प्रमुख पद का चुनाव भारी मतों से जीता सपा से इन चारों के चले जाने से सपा का अब जनपद में एक भी ब्लाक प्रमुख नहीं रह गया है, सब से खास बात यह है कि, यह चारों ब्लाक प्रमुख प्रगतिशील समाज वादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव के बहुत खास है।
उधर लखनऊ से लेकर उन्नाव के राज नीति के जानकारों का मानना है कि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उन्नाव समाजवादी पार्टी में ऐसी सेंधमारी किया है कि, सपा खेमे मे बेचैनी है फोन पर सम्पर्क करने पर सपा से निष्कासित एक ब्लाक प्रमुख ने बताया कि, अभी तो हम लोग पाठक जी को बधाई देनेतथा आशीर्वाद लेने गये थे। फिलहाल एम एल सी चुनाव के ठीक पहले उन्नाव समाजवादी पार्टी में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपनी राजनीति दंक्षता से सपा में सेंध मारी करके सबको चौका दिया है।
यह भी पढ़ें…