उन्नाव/बीपी प्रतिनिधि। जनपद उन्नाव की कोतवाली गंगाघाट पुलिस ने बुधवार को चेकिंग अभियान के दौरान एक फरार वारंटी को धर दबोचा। उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। यह जानकारी कोतवाली गंगाघाट के प्रभारी निरीक्षक जेबी पांडेय ने दी।
उन्होंने बताया कि उन्नाव पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्वेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक जेबी पांडेय को गुप्त सूचना मिली कि काफी दिनों से फरार चल रहा एक वांछित अपराधी आ रहा है।
इसके बाद कोतवाली गंगाघाट पुलिस चेकिंग अभियान चलाते हुए पूर्वाह्न करीब 11.00 बजे सहजनी क्रासिंग के पास से धारा 363/366 भादवि में वांछित नफर अभियुक्त अनिल यादव (पुत्र रामसजीवन यादव, निवासी- ग्राम बेहटा थाना कोतवाली गंगागाट जनपद उन्नाव) को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जेबी पांडेय के साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक इरशाद अली, कामरेड रेवाराम एवं कामरेड राहुल कुमार शामिल थे।
यह भी पढ़ें…