- एक खास के लिए बदनाम हो रहे एसओ।
- आंदोलन में तब्दील हो सकता है जनाक्रोश।
- नाबालिक छात्रा के अलावां आरोपों की लंबी लिस्ट।
Purva-Unnao: थानाध्यक्ष मौरावां बेलगाम हो गयें हैं।उनकी कार्यशैली से लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। आरोप है कि बिना रिश्वत आमजन की सुनवाई होती ही नहीं। जनचर्चा यह कि वह सरकार की नहीं बल्कि एक खास की सेवादारी में वर्दी को रोज शर्मशार करतें हैं।पानी सर से निकलता देख एसओ के विरुद्ध किसान पंचायत की तैयारी बन रही है।
थानाध्यक्ष अमरनाथ यादव की कार्यप्रणाली से जबरदस्त खफा क्षेत्राधिकारी से मिलने आये किसान नेताओं ने बताया कि मिरकापुर मजरे गुजौली की छात्रा प्रानशी जो कक्षा 8 की छात्रा है ग्राम बक्सपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती है गत 6 अक्टूबर को कमल पुत्र उमाशंकर लोहार बहला फुसला कर भगा ले गया था घटना के संदर्भ में 7 अक्टूबर को थाने में शिकायत की गई थी मगर आज तक मौरावां पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की बाद घटना पीड़ित परिवार मौरावां थाने की लगातार परिक्रमा कर रहा है।
किसान नेता दीपू यादव ने बताया कि मौरावां थाने का हाल बहुत खराब है एसओ की कार्यप्रणाली से आमजन में जबरदस्त गुस्सा है।सनद रहे कि पीड़ित परिवार किसान संघ से सम्बंधित है गायब छात्रा की मां मिथलेश कुमारी पत्नी मंगलू ने बताया कि गत 19 तारीख को पुनः एसओ से मिली थी मगर उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया।पीड़ित की मां ने पुत्री के साथ अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए कार्यवाही की मांग उठाई है।
थानाध्यक्ष मौरावां के विरुद्ध उफ़नाते आक्रोश का असर जल्द देखने को मिल सकता है नाराज किसान नेता जल्द ही थाने का घेराव करेंगे आसार साफ साफ दिखाई पड़ रहे हैं क्षेत्राधिकारी से बाद फरियाद किसान नेताओं ने इसकी पुष्टि की है।