उन्नाव/बीपी प्रतिनिधि। अपने देश में एक मशहूर कहावत है ‘दुर्घटना से देर भली’, लेकिन आज के दौर में कोई भी इस कहावत पर अमल नहीं करता है और कभी-कभी इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सामने आया है।
यहां मौरावां-मोहनलालखेड़ा मार्ग स्थित सगौली बाजार के पास गत शुक्रवार की दोपहर स्कूटी पर सवार दो लोग लोडर को ओवरटेक करने के प्रयास में कार की चपेट में आ गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी। इस घटना से दोनों मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव निवासी रघुबीर व अचलगंज क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव निवासी गंगाराम दोनों समधी थे। शुक्रवार की दोपहर रघुबीर गंगाराम के साथ स्कूटी से मौरावां क्षेत्र के सगौली में चाट का ठेला लगाने वाले अपने बेटे दीपू को खाना देने जा रहा था।
दोनों जब स्कूटी से मौरावां-मोहनलालखेड़ा मार्ग स्थित सगौली बाजार के पास पहुंचे तो उनके आगे एक लोडर चल रहा था। गंगाराम लोडर को ओवरटेक करने की कोशिश करने लगा, तभी सामने से आ रही कार से स्कूटी की सीधी भिड़ंत हो गई। फलस्वरूप स्कूटी लोडर के नीचे आ गयी और स्कूटी सवार दोनों समधियों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें…