उन्नाव : सिरफिरे ने मंदिर में की तोड़फोड़, लगाई आग, पुजारी ने भागकर बचायी जान

Local news उत्तर प्रदेश उन्नाव

उन्नाव/बीपी डेस्क। सदर कोतवाली क्षेत्र के किला चौकी के अंतर्गत सिद्धेश्वर मंदिर में दोपहर 12 बजे एक सिरफिरा युवक तमंचा लेकर परिसर के अंदर घुस गया। इसके बाद वह पुजारी अमरीश गोश्वामी की पिटाई करने लगा। जब पुजारी ने इसका विरोध किया तो वह दरवाजा बंद करने लगा। इसी बीच पुजारी मंदिर से बाहर भागा। पुजारी के चिल्लाने पर मंदिर में मौजूद भक्तों में भगदड़ मच गई।

पुजारी के बाहर निकलने के बाद उक्त सिरफिरे ने मंदिर के अंदर तोड़फोड़ करने के साथ ही आग लगा दी। साथ ही टाइल्स, पत्थर और त्रिशूल भी तोड़ दिए। आसपास मौजूद लोगों को पुलिस ने मंदिर परिसर के बाहर किया और बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही है। पकड़ा गया सिरफिरा कौन है, अभी इसकी कोई जानकारी नहीं हो सकी है। मंदिर परिसर में रहने वाले पुजारी ने बताया कि इस व्यक्ति को मैंने पहले कभी नहीं देखा है। पुलिस समय से न आती तो वह असलहे से कुछ भी कर सकता था।

मंदिर में हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस किला चौकी, एक्शन मोबाइल को तत्काल रवाना किया गया। इंस्पेक्टर कोतवाली ओपी राय एवं स्वाट टीम प्रभारी गौरव बुलेटप्रूफ जैकेट के साथ पहुंचे। करीब आधे घंटे तक जद्दोजहद करते रहे। उसके बाद मंदिर का दरवाजा तोड़ने के बाद सिरफिरे को हिरासत में ले लिया गया, जिसके पास से एक अवैध असलहा बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें…