उन्नाव : गर्मी के साथ बढ़ा डायरिया का प्रकोप, फुल हुआ जिला अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड

Health उत्तर प्रदेश उन्नाव

उन्नाव/बीपी प्रतिनिधि। मौसम का मिजाज दिन-प्रतिदिन बिगड़ता ही जा रहा है। सूरज की तपिश लगातार बढ़ रही है। तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया है। गर्मी का असर बढ़ते ही डायरिया का प्रकोप भी बढ़ने लगा है।

जिला अस्पताल में डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। इमरजेंसी वार्ड फुल हो गया है। इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की संख्या बढ़ने पर जब बेड फुल हो गए तो अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को इमरजेंसी वार्ड से जनरल वार्ड में भेजना शुरू किया।

फिजीशियन डॉ. आलोक पांडेय ने बताया कि गर्मी का असर बढ़ने की वजह से डायरिया का प्रकोप बढ़ रहा है। खान-पान में लापरवाही की वजह से डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इमरजेंसी वार्ड के अलावा ओपीडी में भी डायरिया व बुखार के मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें…