उन्नाव/बीपी प्रतिनिधि। गंगाघाट कोतवाली अंतर्गत फतेहपुर गांव गुरुवार की देर रात युद्ध के मैदान में तब्दील हो गया। कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक हाजीपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर में गांव के ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित कर गत गुरुवार की रात मेला और नौटंकी महोत्सव का आयोजन किया गया था।
रात ग्यारह बजे के बाद नृत्य शुरू हुआ। नाच को पास से देखने के लिए भीड़ स्टेज की ओर बढ़ने लगी। इसी बीच कुछ लोगों में कहा-सुनी होने लगी। थोड़ी ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी। कुछ लोग भीड़ के बीच ईंट-पत्थर चलाने लगे और फिर एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला शुरू कर दिया।
भीड़ ने बीच-बचाव करने पहुंचे सिपाहियों को भी पीटने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भीड़ को तितर-बितर किया। विवाद के बाद नौटंकी का कार्यक्रम बंद हो गया। इस घटना में कुछ लोग घायल हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें…