BeforePrint : उन्नाव जिले में कोतवाली गंगा घाट क्षेत्र के चौकी बिंदा नगर में अंबिकापुरम मोड़ के पास स्थित एक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाली कोचिंग के दो छात्र एवं एक टीचर बालकनी में खड़े थे। तीनों वहीं से गुजर रही एचटी लाइन की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों को करंट से छुड़वाया। आनन-फानन तीनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां एक छात्र ने दम तोड़ दिया। जबकि एक छात्र और टीचर की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि नगर पालिका चेयरमैन कैंप कार्यालय के ऊपर की मंजिल में संचालित एक कोचिंग सेंटर की होर्डिंग तेज हवा से 11 हजार लाइन से टकरा गई। टकराने के साथ बिल्डिंग की रेलिंग से छू गई। जिससे रेलिंग पर हाथ रखे हुए खड़े कोचिंग संचालक व दो छात्र करंट की चपेट में आ गए। जिसमें एक छात्र की मौत हो गई है। कोचिंग संचालक व एक छात्र का उपचार एक नर्सिंग होम में चल रहा है।
बता दें कि आनंद अकादमी के नाम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली कोचिंग है। गुरुवार दोपहर लगभग सवा दो बजे आशीष पटेल निवासी गायत्रीनगर भातूफार्म व प्रेमनगर निवासी सुभाष और कोचिंग संचालक गोविंद अवस्थी निवासी भातूफार्म कोचिंग सेंटर में रेलिंग पकड़े खड़े थे।