उन्नाव : सड़क दुर्घटना में दो युवको की मौत

Local news उत्तर प्रदेश उन्नाव

असोहा/उन्नाव/अशोक तिवारी। तेज रफ्तार बाइक चलना दो युवको को भारी पड़ गया और दोनों की जान चली गयी। पुलिस ने दोनो के शवो का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सुरेश तथा राजेश दोनों भगतखे ड़ा थाना पुरवा कोतवाली क्षेत्र के अपने मामा पूर्व भाजपा जिलाअध्यक्ष गंगा प्रसाद लोधी के यहां गांव पिपरी थाना असोहा जा रहे थे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

अभी दोनों पिपरी पहुंचे ही थे कि प्राइमरी स्कूल के पास उनकी तेजरफ्तार बाइक महुवा के पेड़ से टकरा गयी तथा दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची असोहा पुलिस ने दोनों का पंचनामा भरकर शवो को पीएम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें…