आखिर मौरावां पुलिस योगी सरकार की और कितनी भंद करायेगी, पुलिस अधीक्षक मौरावां इस्पेक्टर पर इतना मेहरबान क्यों

उन्नाव

असोहा/उन्नाव/अशोक तिवारी। गुरुवार को पुलिस पर गंभीर आरोप लगा, न्याय के लिए तहसील परिसर में पुलिस जीप के सामने अधेड़ महिला लेट कर हंगामा करने लगी। अधेड़ महिला ने आरोप लगाया की बेटी के साथ छेड़खानी करने वालों पर कार्यवाही के लिए 4 दिनों से मौरावां पुलिस के चक्कर लगा रही थी। अधेड़ महिला का आरोप है की मददगार बनी युवती पर पुलिस ने 151 चालान कर हिरासत में ले लिया और एसडीएम कोर्ट से युवती को 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

अधेड़ महिला ने पुलिस पर एकतरफा कार्यवाही का आरोप लगा तहसील परिसर में हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस जीप के सामने हाथ जोड़कर लेट गई और न्याय की गुहार लगाती रही लेकिन कार्यालय से एसडीएम ने बाहर आना मुनासिब नहीं समझा।

करीब 45 मिनट तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने अधेड़ महिला को जीप के सामने से जबरन हटाकर ममता लोधी को जेल भेज दिया है। एसडीएम अजीत जायसवाल ने बताया मौरावां पुलिस ने एक पक्ष का चालान भेजा था दूसरे पक्ष का चालान नहीं भेजा था जिसपर एक पक्ष को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।