धू-धू कर जली एम्बुलेंस, दमकल पहुंची घंटे भर बाद तब तक खाक हो चुकी थी मेडिकल यूनिट

उन्नाव

उन्नाव/बीपी प्रतिनिधि। नवाबगंज सीएचसी के बाहर खड़ी एम्बुलेंस में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इससे मेडिकल यूनिट धू-धू कर जल उठी। घटना की सूचना पर एक घंटे बाद पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। तब तक पूरी मेडिकल यूनिट राख में तब्दील हो गई थी।

हाईवे पर होने वाली घटनाओं में घायल को सीएचसी और जिला अस्पताल पहुंचाने के लिए नवाबगंज सीएचसी के बाहर एक एंबुलेंस की तैनाती रहती है। शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे इस एंबुलेंस में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आसपास मौजूद लोगों ने दमकल को सूचना दी।

इसके बाद भी दमकल को पहुंचने में तकरीबन एक घंटा लग गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक एंबुलेंस जल कर राख हो गई थी। एम्बुलेंस प्रभारी रत्नेश शुक्ला ने बताया कि सूचना के एक घंटे बाद दमकल पहुंची, तब तक पूरी मेडिकल यूनिट जल चुकी थी। उनके मुताबिक एम्बुलेंस में लगे उपकरणों को मिलाकर लगभग 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।