पुरवा कस्बे की ऐतिहासिक भगवान राम की शोभा यात्रा निकाली गई

उन्नाव

पुरवा/उन्नाव/अशोक तिवारी। नवमी तिथि मधुमास पुनीता,शुक्ल पक्ष अभिजित हरिप्रीता।मध्यदिवस अति शीत न घामा।पावन काल लोक विश्रामा।अखिल ब्रम्ह्मण्ड नायक राघवेंद्र सरकार के प्रकटोत्सव पर शहर से लेकर चौपाल तक जय श्रीराम जय जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे।सैकड़ो झांकियों एवं सन्तों के नेतृत्व में श्रीराम शोभा यात्रा शीतलगंज सिथित मां आंन्देश्वरी मंदिर से प्रारम्भ होकर पुनः मन्दिर में देर सांय समापन हुआ।

कई वर्षों से नगर के विभिन्न मोहल्लों से निकलने वाली ज्वारा यात्रा आज सैकड़ो झांकियों के साथ निकाली गई मां आंन्देश्वरी मन्दिर से प्रारम्भ यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया बैंड बाजे और डीजे की धुन पर नाचते गाते नवजवान जय श्रीराम के गगन भेदी नारे लगा रहे थे।सनद रहे कि अखिल ब्रहमांड नायक राघवेंद्र सरकार का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया जाता है ब्रहस्पतिवार को प्रभू श्रीराम का जन्मोत्सव  मनाने की बेताबी जन जन दिखाई पड़ी यात्रा के आगे आगे सन्तों की टोली,केसरिया भेष में नवजवानों की टोली के हाथों में लहराते भगवाध्वजों ने यात्रा को  राममय बना दिया।

शीतलगंज से मिर्री चौराहा,पीराशाह,बस स्टॉप, वजीरगंज,राजाबाजार होते हुए यात्रा पुनः मां आंन्देश्वरी मन्दिर पहुंची यहाँ आयोजकों के अलावां हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री विमल द्विवेदी,जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी,विमल बाजपेई,सतीश कुशवाहा,डॉ0 रजनीश वर्मा,दीपांशु चौधरी,बब्बू बाजपेई आदि ने प्रभु श्रीराम की आरती उतारी इस अवसर पर गोली बाजपेई,अमित सोनी,संजय गुप्त, मिंशू पाण्डेय,आशीष गुप्त,ऋषी गुप्त, साकेत गुप्त सहित सैकड़ों की तादात में राम भक्त शामिल हुये उल्लेखनीय है कि पुरवा नगर के अलावां बनिगांव,हिलौली,मवई,मौरावां आदि में भी यात्राएं निकाली गयी।

Historic procession of Lord Ram taken out in Purva town