असोहा/उन्नाव/अशोक तिवारी बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की हड़ताल के चलते पुरवा तहसील क्षेत्र के सैकड़ों गांव पिछले चौबीस घंटे से अंधेरे में है जिससे लोगों में आक्रोश देखा जा सकता है।कल शुक्रवार को सुबह से बिजली की सप्लाई बंद है जेई से लेकर लाइनमैनो के मोबाइल बंद है।
लोगों के घरो में बल्फ का उजाला तो छोड़िए पीने के पानी की समस्या पैदा हो गई है घरो में अंधेराहै केरोसिन का कही अता पता नही है कालूखेड़ा, मौरावां पुरवा आदि के ब्यापारियो ने बताया कि बिजली की समस्या के कारण साम पांच बजे ही दुकानों को बंद करना पड़ा।
आम जनमानस का कहना है कि सरकार को जब पहले से पता था कि, बिजली विभाग के अहलकार हड़ताल पर जाने वाले हैं तो सरकार को वैकल्पिक व्यवस्था पहले से करना चाहिए था। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक यहां बिजली की सप्लाई बंद है।