पानी नहीं केवल ओलो की वर्षा किसानों की खड़ी फसल बर्बाद

उन्नाव

असोहा/उन्नाव/अशोक तिवारी : बिना मौसम की कुछ दिनो से हो रही बरसात से एक ओर जहां किसान परेशान हैं तो दूसरी ओर आज पुरवा तहसील क्षेत्र के कयी
जगह जमकर ओले गिरे जिससे किसानों की खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। तहसील क्षेत्र के हिलौली, असोहा पुरवा ब्लाक क्षेत्र में जमकर केवल ओले ही गिरे पानी नहीं,इस

ओला बृष्टि से सबसे ज्यादा नुक्सानसरसों,जौ तथा गेहूं को पहुंचा है ओला गिरने से फसलों की बालियां टूट कर बिखर गयी। हालत यह है कि,इस नुकसान से भी गनीमत नहीं दिख रही है बादलो का रुख ठीक नहीं दिख रहा है जिससे किसानों की मुसीबतें और बढ़ती दिख रही है। किसानों का कहना है कि नुकसान का मुवावजा सरकार उतना तो देगी नहीं जितना नुकसान हुआ है।