असोहा/उन्नाव/अशोक तिवारी पुरवा कोतवाली के गांव कौआगढ़ी में एक महिला अपने पशुओं को चारा डालने गई थी इसी बीच उसको तेंदुआ दिखाई दिया महिला चिल्लाते हुए भागी सोर सुनकर गांव वाले भी एकत्र हो गए लेकिन तब तक जानवर सरसों के खेतों में घुस गया।

सूचना पर एसडीएम पुरवा अजीत जायसवाल तथा तहसीलदार अमृत लाल वन विभाग की टीम के साथ कौआ गढ़ी पहुंचे साथ ही कोतवाल चन्द्र कांत सिंह भी वहां पहुंचे सभी ने खेतों तथा जंगल में काम्बिग किया लेकिन कुछ भी वहां दिखाई नहीं पड़ा। अधिकारियों ने गांव वालों को निर्देश दिया कि जंगल जब भी जाए तो निहंथे न जाय अगर किसी को तेंदुआ जैसा जंगली जानवर दिखे तो पुलिस को तंत्काल सूचना दे।