असोहा/उन्नाव/अशोक तिवारी। जनपद के तेज तर्रार इंपेक्टरों में सुमार ज्ञानेंद्र सिंह ने गये हफ्ते ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी के आरोपियों से पूंछ तांछ कर रहें है।अनावरण की औपचरिकता शेष है सूत्रों की मानें तो खुलासे में स्वाट टीम की भूमिका अहम रही है अनुमान है कई अन्य घटनाओं से भी पर्दा उठ सकता है पकड़े गये आरोपी अचलगंज व बिहार थाना क्षेत्र के हैं कागजी कोरम पूरा कर पुलिस जल्द ही घटना सार्वजनिक करेगी।
कस्बे के मोहल्ला दलीगढ़ी निवासी शुभम सोनी की चमियानी बाजार में शुभम ज्वैलर्स नाम से दुकान है जिसमे गत 19 मई को चोरी हुई थी चूंकि शुभम ने चोरी में आलमारी सहित सात किलो चांदी व नगदी होने की रिपोर्ट लिखवाई थी नतीजा लाखों की चोरी को पुलिस ने गम्भीरता से लिया डॉग स्कवायड ,सर्विलांस सहित दो विशेष टीमें खुलासे के लिए लगाई गई।पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी व अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने मौके की पड़ताल की यहीं नहीं कप्तान ने कोतवाली प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह को सात दिन में खुलाशा करने का न सिर्फ हुक्म सुनाया बल्कि लापरवाही के आरोप में दो सिपाहियों को निलंबित भी कर दिया।
उल्लेखनीय है कि कोतवाल के सामने जहाँ खुलासे की चुनौती थी वही खुद के नुकसान का डर भी था।कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह ने रात दिन एक कर दिया खुलासे हेतु स्वाट टीम की मदद काम आई सूत्र बतातें है की सीसी टीवी कैमरों को खंगालने का दौर शुरू हुआ तो घटना के समय एक लोडर दिखाई पड़ा जो चोरी का था बताया जाता है कि चोर इसी लोडर में आलमारी लाद कर ले गए थे।
सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधर पर पुलिस ने संदिग्धों को उठाया कड़ी पूंछ तांछ की तो चोरी का राज फास हो गया सूत्र बतातें हैं कि आरोपियों से पूंछ तांछ का सिलसिला जारी है। कागजी कोरम पूरा किया जा रहा है जल्द ही आरोपियों व घटना की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।पुलिस सूत्रों की मानें कई अन्य घटनाओं का भी राजफाश होने की उम्मीद है।जहां तक पीड़ित शुभम द्वारा चोरी गई चांदी के वजन का सवाल है उसमे जबरदस्त गड़बड़ झाला नजर आ है।