Purva, Unnao: बीघापुर थाना क्षेत्र में एक महिला की गला दबाकर हत्या, एएसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर

उन्नाव

Asoha, Ashok Tiwari: बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के अटवट गांव की रहने वाली संतोष कुमारी (सोनी) (25) की पुरवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चमियानी के मजरा अंगनुवाखेडा के रहने वाले अरुण के पुत्र महेश चंद्र लोधी के साथ तीन वर्ष पहले विवाह हुआ था। शादी के करीब डेढ़ साल बाद पति विदेश (दुबई) में नौकरी करने चला गया था। पत्नी गांव में बने घर में रहती थी और ससुरलीजन उसी के ठीक सामने बने घर में रहते है। बीती देर रात खाना खाने के बाद सभी अपने अपने घर में सोने चले गए।

रात करीब एक बजे मृतका के पास में लेटी 10 माह की बेटी आयुषी (माही) के रोने की आवाज आई तो सास चंदावती ने घर से बाहर निकलकर बहू को बुलाया तो न बोलने पर दरवाजे की कुंडी खोल घर के अंदर गई तो बेड पर बहू का शव पड़ा देख उसकी चीख निकल गई। शव देख परिवार में कोहराम मच गया। आनन फानन घटना की जानकारी ससुर ने पुरवा कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद पुरवा सीओ संतोष कुमार सिंह, कोतवाल चंद्रकांत सिंह और अपराध निरीक्षक राजेश्वर त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल की तो गला दबाकर हत्या होने की बात सामने आई है।

हत्या की सूचना पर एएसपी शशि शेखर सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर परिवार के लोगों से पूछताछ की है। पुलिस का दावा है की खुलासे के लिए टीमों को लगाया गया है जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही मृतका की दादी गेंदाना और बहन चांदनी ससुराल पहुंची है दोनो का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक की मां सावत्री और पिता राजू का देहांत हो चुका है।

पति 17 महीने से विदेश (दुबई) में कर रहा नौकरी
मृतका संतोष कुमारी (सोनी) के ससुर अरुण ने बताया कि उनका बेटा महेश पिछले 17 महीने से विदेश दुबई में रहकर नौकरी कर रहा है। इस बीच सिर्फ फोन से ही बात हो रही है। 10 माह की बेटी के सिर से मां का साया हटने से दुखों का पहाड़ टूट गया है।

बोले एएसपी शशि शेखर सिंह
एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया महिला की हत्या हुई है शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। मामले में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। शीघ्र ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। जांच चल रही है अभी कुछ कहना संभव नहीं है।