Ashok Tiwari: शुक्रवार को एक ही स्थान पर हुई दो अलग अलग घटनाओं में दो छात्र, एक किसान की असमय मौत हो गई। बाद घटना परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटनाक्रम के मुताबिक मौरावां क्षेत्र के ग्राम सभाखेड़ा निवासी धनीराम 16 वर्ष अपने चचेरे भाई रामदीन 25 के साथ बाइक से लगभग 1 बजे बहन की चौथी विदा कराने पुरवा क्षेत्र के ग्राम तारनखेड़ा जा रहा था अचानक पुरवा-मौरावां सड़क पर तुसरौर के पास ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे डीसीएम ने टक्कर मार दी प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो डीसीएम तेज रफ्तार में था टक्कर इतनी तेज हुई कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
बाद घटना मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक छात्र के परिजनों ने बताया कि धनीराम सुबह हाईस्कूल की परीक्षा देने मवई स्थिति पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष इंटर कालेज गया था। जहां से घर वापस आया और चचेरे भाई रामदीन के साथ बाइक से बहन की चौथी लेने जा रहा था धनीराम घर का इकलौता था मृतक रामदीन चचेरा भाई है दो चचेरे भाइयों की मौत की सूचना मिलते ही परिवारों में कोहराम मच गया घटना के बाद ड्राइवर डीसीएम को घटना स्थल से तीन किमी दूर बसहा तिराहा के पास छोड़कर भाग गया।
दूसरी घटना में कोतवाली के ग्राम दीनाखेड़ा मजरे भदनांग निवासी बीए द्वितीय वर्ष का छात्र 19 वर्षीय अमित यादव परीक्षा देने मौरावां सिथत बाबू रामपाल डिग्री कालेज परीक्षा देने गया था तुसरौर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया बाद घटना ग्रामीन उसे एम्बुलेंश की मदद से सीएचसी लेकर पहुँचे डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया बताया गया है कि हालत चिंताजनक होने की वजह से घायल को कानपुर हैलट के लिए भेजा गया जहां दौरान उपचार उसकी मौत हो गई।
मृतक के पिता सुखदेव ने बताया कि अमित इकलौता बेटा था जिसे क्रूर मौत ने हमसे छीन लिया घटना के सम्बंध में कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने बताया कि मृतक रामदीन के बड़े भाई सुरेश की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है डीसीएम के नंबर को ट्रैश कर गाडी मालिक की जानकारी की जा रही है।रामदीन की मौत से मां शिवकली, बहन गिल्ली देवी व सुमन वहीं धनीराम की मौत से मां रामप्यारी भाई सुरेश, भंवरेस्वर, किशन व रामशंकर रो रोकर बुरा हाल है वहीं अमित के परिजनों में भी हाहाकार मचा है।