Asoha/Unnao/Ashok Tiwari: घटना बेहद शर्मनाक है पुलिस की नाक के नीचे अज्ञात चोरों ने बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रही दो अलग अलग महिलाओं के पर्स में ब्लेड मारकर दिन दहाड़े हजारों रुपए की टप्पे बाजी कर ली।बतातें चलें कि बैंकों के पास दिन भर पुलिस रहती है यही नहीं ड्यूटी जांचने को आलाअफसर भी समय समय पहुंचते रहतें हैं पुख्ता बंदोबस्त के बाद घटनाओं का होना साबित करता है योगी की पुलिस दो कौड़ी की है। सच यह है कि पिकेट स्थल पर मौजूद वर्दी की नजर अपराध और अपराधियों की तरफ न होकर वसूली की तरफ रहती है। हालिया घटना की शिकायतें पुलिस से की गईं बाद घटना कोतवाली पुलिस छानबीन में जुट गई है।
दोपहर करीब 1-30 बजे घटित घटना का ताल्लुक ग्राम हीराखेड़ा निवासिनी सीता देवी पत्नी नंदकिशोर से है पीड़िता ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया से पचास हजार रुपए निकाले थे जो उसके पुत्र ने अपनी बहन की शादी हेतु खरीदारी के लिए भेजे थे पैसे निकालकर उसने पासबुक के साथ प्लास्टिक की थैली में रुपये डाल कर लेकर बाहर आ गई इसी बीच किसी ने प ब्लेड मारकर पैसे चुरा लिए। थोड़ी देर बाद उसको पैसे चोरी होने की जानकारी हुई मगर देर हो चुकी थी।
कोतवाली से मात्र सौ मीटर की दूरी पर पुलिस की मौजूदगी में घटित दूसरी घटना का सम्बन्ध लखमदेमऊ निवासिनी बबली पत्नी दिनेश से है पीड़िता की मानें तो दोपहर 2 बजे भारतीय स्टेट बैंक से इक्कीस हज़ार रुपए निकालकर अपने पर्स में रखे थे बैंक के बाहर आई तो उसी दौरान किसी ने उसकी पर्स में ब्लेड मारकर इक्कीस हज़ार रुपए पार कर दिए जब वह किराने की दुकान में सामान लेने पहुंची तो उसने पर्स देखा तो रुपए गायब थे।
उल्लेखनीय है कि दिन दहाड़े अति व्यस्ततम स्थान पर हुई दो घटनाओं ने स्थानीय पुलिस की कलई खोल दी आखिर वर्दी की मौजूदगी में अपराधी बेखौफ क्यों हैं या फिर त्योहार के मद्देनजर आपसी तालमेल के आधार पर घटनाएं घटित हो रहीं हैं। बाद घटना पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद कोतवाली के दरोगा शिवपाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ सीसीटीवी के आधार पर छानबीन में जुट गए है। खुलाशा होगा कहा नहीं जा सकता कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने बताया एक महिला का शिकायती पत्र मिला है जांच की जा रही हैं। अभी तक दूसरी महिला का शिकायती पत्र नहीं मिला हैं।
पुरवा। बाद घटना दोनों महिलाओं का रो- रो कर बुरा हाल है चोरी की शिकार हुई महिला सीता देवी का पति नंद किशोर और उनका पुत्र विमल दोनों मजदूरी करते हैं जो अपनी बहन की शादी की तैयारियों की खरीदारी के लिए पैसे लुधियाना से भिजवाए थे इसी तरह दूसरी पीड़िता बबली का पति दिनेश बिहार प्रांत में मजदूरी करता हैं। मकान का निर्माण चल रहा है। मौरंग की खरीदारी के लिए पैसे बैंक खाते में भेजे थे जो निकाल कर घर ले जा रही थी।