Sikkim Army Accident में उन्नाव जिले में हिलौली ब्लॉक के गांव ककरारीखेड़ा का सपूत शहीद

उन्नाव

Unnao, Jayshankar : उत्तरी सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को सेना की एक ट्रक तीव्र मोड़ पर मुड़ते समय खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, और इस हादसे में तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों जेसीओ के साथ साथ कुल 16 जवान शहीद हो गए। इसमें उन्नाव जिले में हिलौली ब्लॉक के गांव ककरारीखेड़ा निवासी किसान का फौजी लाल सिक्किम सड़क हादसे में शहीद हो गया। मौत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।

बता दें कि हिलौली ब्लॉक के गांव व पोस्ट गुलरिहा के मजरे ककरारीखेड़ा (शंकरबक्सखेड़ा) के मूल निवासी सुंदरलाल यादव का पुत्र श्याम सिंह यादव (30) साल 2011 में सेना में सैनिक के पद पर भर्ती हुए था। इस समय उसकी तैनाती सिक्किम में थी।

शुक्रवार देर शाम सिक्किम में हुए सड़क हादसे में श्याम सिंह यादव शहीद हो गए। इकलौते बेटे की मौत की सूचना जैसे ही घर पहुंची कोहराम मच गया। मां शांति के साथ पत्नी विनीता और तीन बहनें बेहाल हैं। मृतक का एक छोटा बेटा अमन (8) है। पिता खेती कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। बेटा ही सहारा था।
पिता ने बताया कि आठ दिसंबर को ही घर से ड्यूटी पर सिक्किम गया था। शुक्रवार रात सेना के एक अधिकारी ने बेटे के शहीद होने की सूचना दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सिक्किम में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में सेना के 16 सैनिकों के शहीद हो गए। इसमें आपका बेटा भी शहीद हो गया है।