असोहा/उन्नाव/अशोक तिवारी। असोहा ब्लाक स्थित आज सोमवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक होनी थी जिसमें ब्लाक क्षेत्र के 77सदस्यो को भाग लेना था लेकिन सुबह से ही ब्लाक परिसर को पुलिस ने अपने घेरे में ले लिया था।
पुलिस ने ब्लाक के अन्दर किसी को भी जाने पर रोक लगा दी थी। यहां तक कि,बीडीसी सदस्यों,प्रधानो तथा पत्र कारो को भी अन्दर नहीं जाने दिया,गौर रहे कि,ब्लाक प्रमुख वीतेन्द्र सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ है। अविश्वास प्रस्ताव आनंद गुप्ता जो पिछले चुनाव में वीतेन्द्र से प्रमुखी का चुनाव हारे थे लाए हैं।
प्रमुख वीतेन्द्र सिंह ने कहा कि, सुबह से ही पुलिस ने ब्लाक को छावनी बना दिया था,और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को ब्लाक के अंदर नहीं जाने दिया,और हमें भी हिलने तक नहीं दिया। प्रमुख ने कहा कि, असोहा थाना प्रभारी ने हमारे सदस्यों को ब्लाक परिसर से भगा दिया इस लिए बैठक का बहिष्कार कर दिया है याद रहे कि, आगामी 18 अगस्त को असोहा ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चुनाव होने की स्वीकृति जिला प्रशासन ने दिया है।