Unnao : बुखार से तीन बच्चों की मौत से हिला प्रसाशन डीएम पहुंची पुरवा

उन्नाव

सघन जांच के दिए निर्देश।

लोगों ने बताई डॉक्टरों की लापरवाही।

बाहर से दवाएं लिखने के लगाए आरोप।

एक- एक घर का हो सर्वे।

स्टेट डेस्क/ बिफोर प्रिंट । आज बुखार से तीन बच्चों की मौत ने लोगों को हिलाकर रख दिया। वहीं लोग नहीं समझ पा रहें है कि आखिर यह हो क्या रहा है। बीमारी है या फिर दैवीय प्रकोप जो भी हो पर अनहोनी रोकने, समुचित उपचार करने व एक एक परिवार की सघन जांच को लेकर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने सख्त निर्देश दिये यही नहीं लापरवाही पर कठोर कार्यवाही के लिए संबधित को तैयार रहने को कहा सनद रहे कि दो दिन पूर्व नगर के मोहल्ला दलीगढ़ी  में बुखार व दाने के ग्रसित  तीन बच्चों की असमय मौत हो गई थी।

 शुक्रवार को दलीगढ़ी पहुंची जिलाधिकारी के सामने लोगों उच्चीकृत स्वास्थ्य केंद्र की परत दर परत पोल खोल दी लोगों का कहना था कि यदि यही कार्य पहले किया जाता तो समय रहते बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता था बच्चों की बीमारी व असमय मौत बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रातो रात सर्वे कराया।

आज बाद दोपहर दलीगढ़ी पहुंची  जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे म्रतक बच्चों के घर पहुंचकर संवेदना जताई जानकारी लेते हुए उन्होंने सीएमओ से टीमें गठित करके घर घर का सर्वे करके चिंहीकरण करने को कहा साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्रारा लगाए गये कैम्प  स्थलीय निरीक्षण किया डीएम ने  150 बच्चों का   स्वास्थ्य परीक्षण पाया जिसमें  से 71 बच्चों का टीकाकरण पाया।बताया गया कि  सर्वे के लिए तीन टीमें लगाई गई है । अब तक 25 बच्चे ग्रसित मिले है जिसमें से एक बच्चे फैजान 12 वर्षीय  को जिला अस्पताल भेजा गया हैं ।

उल्लेखनीय है कि दलीगढी मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कैम्प में डा अनुराग सिंह व डां0 शिल्पी व डा0 विनीत प्रताप सिंह नेत्र सहायक उपासना द्रिवेदी ने 57बच्चों को जांचा जिसमें से 11बच्चे बुखार के मिले और पांच बच्चें  राहिना 7,असरा 5,नुमान 4माह ,निमरा 4माह , फैजान 12वर्षीय के बुखार व दाने मिले जिन्हे दवाए दी गयी ।जब कि हालत गम्भीर देखते हुए फैजान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 71बच्चों का टीकाकरण कराया गया।

 जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे म्रतक बच्चों के घर के अंदर जाकर परिजनों से मिली।और कैम्प स्थल पर जाकर समीक्षाकरते हुए सीएमओ डा0 सत्य प्रकाश से कहा कि घर घर जाकर चिहीकरण करे ।और लोगों को जागरुक करें छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करें।जिलाधिकारी ने चैतावनी भरे लहजे में कहा कि लापरवाही नही होनी चाहिए।गौरतलब है कि बुखार और दाने की बीमारी से असमय हुईं तीन बच्चों की मौत से स्वास्थ्य मोहकमा हिल गया है। दौरान निरीक्षण सीएमओ डॉ0 सत्यप्रकाश,एसीएमओ डॉ0 जयराम सिंह, एसडीएम अतुल कुमार, ईओ केएन पाठक, सीएचसी प्रभारी डॉ0 दिनेश, नगर अध्यक्ष रेनू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

 जिला मलेरिया अधिकारी डा 0रमेश यादव ने 60घरों में मच्छर कूलर व गमलों में भरे पानी को हटवाया तथा 20घरों के अंदर  दवा का छिड़काव कराया।डॉ0 यादव ने लोगों से घरों के आसपास साफ सफाई रखने की सलाह दी उन्होंने कहा कि थोड़ी सी जागरूकता हमे बड़ी मुसीबत से बचाती है।

जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के कड़े तेवर देख हर अफसर सहमा था लोगों ने स्थानीय डॉक्टरों की लापरवाही और बाहर से दवाएं लिखने की शिकायत की तो जिलाधिकारी ने कड़ी कार्यवाही करने को कहा बतातें चलें कि डीएम को एक व्यक्ति ने अस्पताल के एक डॉक्टर द्वारा बाहर से लिखी गईं दवा की पर्ची थमा दी इस जिलाधिकारी से राइटिंग का मिलान कराकर कार्यवाही करने आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी के निर्देश दलीगढ़ी मोहल्ले के एक एक घर का सर्वे होकर चिन्हीकरण कराया जा रहा है सीएमओ ने निर्देश दिए कि कैम्प में केवल चिकित्सक ही रहें। बीसीपीएम इसहाक अली को मोहल्ले में काम्बिज करने को कहा साथ ही तीन महिला ए एन एम को जांच करने को लगाया गया है।

सीएमओ डा0 सत्यप्रकाश ने कहा कि तीन दिन तक लगातार जांच शिविर काम करता रहेगा सीएमओ की मानें तो दलीगढ़ी के अलावां अन्य मोहल्लों की भी जांच की जायेगी सीएमओ ने बताया दौरान  जांच में समुचित टीकाकरण का अभाव सामने आया है। लोगों को जागरूक कर सभी बच्चों का टीकाकरण कराया जायेगा।

पुरवा।इस्तियाक की बेटी   शमरीन 7 पुत्र आशिफ 5वर्ष बुखार की चपेट में आए ।दिलशाद का पुत्र उजैफ 4,पुत्री अशरा के साथ पडोसी जुनेराबानो 7  पुत्री तौफीक भी बुखार की चपेट में है ।  5वर्षीय रजा मासूम बुखार व दाने ग्रसित जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है ।