असोहा/उन्नाव/अशोक तिवारी : भाजपा का विकल्प बनने की राह पर नवोदित राजनैतिक दल अजपा का सदस्यता अभियान जारी है पार्टी तेजी से प्रदेश भर में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत कर रही है हमारी अधिकांश जनपदों में मौजूदगी हो चुकी है।यह बात अजपा के राष्टीय अध्यक्ष डा0 आर सी मिश्र ने सदस्यता कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कही। अमरपुर में अपनी जनत्रान्तिक पार्टी की बैठक में कई कद्दावरों ने सदस्यता ग्रहण की जिसमें पूर्व प्रधान करुणा शंकर द्विवेदी,पूर्व प्रधान भगवती शर्मा ने अपने तमाम समर्थकों के साथ अजपा को अपना लिया।
इस अवसर पर मौजूद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 मिश्र ने सदस्यों को माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुऐ अजपा में शामिल होने घोषणा करते हुऐ कहा कि जिस तेजी से पार्टी का विस्तार हो रहा है और लोग शामिल होने में रुचि ले रहें है निश्चित मानिए निकट भविष्य में अजपा ही भाजपा का विकल्प बनेगी।मिश्र ने पूर्व प्रधान करुणा शंकर द्विवेदी को जिला उपाध्यक्ष,भगवती शर्मा को सँगठन मंत्री, मनोज बाजपेयी को उपाध्यक्ष भगन्तनगर विधानसभा, रोहित निर्मल को ब्लाक सचिव पुरवा पदासीन किया।
करुणा शंकर यादव,बाबादीन लोधी, कैलाश शंकर द्विवेदी,रामचन्द्र दीक्षित,विकास शुक्ल,हेमचन्द्र रावत,रामकिशोर वर्मा,विजय शंकर द्विवेदी आदि ने अजपा की सदस्यता ग्रहण की जिलाध्यक्ष सुरेंद्र विक्रम सिंह ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया।सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में कार्यालय सचिव अनामिका,शशिराज वर्मा,विनय तिवारी,हरिकिशन पटेल,मंजू पटेल,हरिकिशोर पटेल,अमृत लाल पटेल,अभिषेख पटेल,सचिन तिवारी, प्रयागराज पाण्डेय, संजय वर्मा, अनिल दीक्षित आदि मौजूद रहे।