Asoha/Unnao/Ashok Tiwari : असोहा थाना क्षेत्र के दबंग तथा सिरवइया ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान तथा निवर्तमान में प्रधान पति को गिरफ्तार करने के लिए असोहा पुलिस दबिश पर दबिश दे रही है लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिल रही है, गिरफ्तारी में कामयाब न होने की इस्थिती में पुलिस पूर्व प्रधान के खिलाफ कुर्की करने के लिए अदालत से गुज़ारिश कर सकती है। सूत्रों की माने तो पू्र्व प्रधान सतीश त्रिपाठी की हाइकोर्ट ने अरेस्ट इस्टे को भी खारिज कर दिया है।
गौर रहे कि, असोहा थाना क्षेत्र के गांव सिरवइया के सतीश त्रिपाठी जो पूर्व में प्रधान रह चुके हैं इस समय उनकी पत्नी मीना त्रिपाठी प्रधान है क्षेत्र के दबंग लोगों में सुमार है, तथा समाज वादी पार्टी से भी जुड़े हैं,हाल में उनके ऊपर गांव की के ही एक दलित ने मारपीट तथा छेड़ छाड़ का मुकदमा असोहा थाना में दर्ज कराया है।
मामला 25अक्टूबर का है तब से पुलिस उनकी गिरफ्तारी का बराबर प्रयास कर रही है लेकिन सतीश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे हैं मामले में उनका पुत्र सुयश तथा भतीजा भी नाम जद है लेकिन पुलिस अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
इस पूर्व प्रधान ने हाईकोर्ट में अरेस्ट स्टे लेने का प्रयास किया तो कोर्ट ने याचिका यह कहकर खारिज कर दिया कि सतीश पर पूर्व में ही तकरीबन 11अपराधिक मुकदमे है तो अरेस्ट स्टे नहीं दिया जा सकता है। गौर रहे कि,इस पूर्व प्रधान पर असोहा थाना में लगभग एक दर्जन मुकदमे है। फिलहाल सतीश त्रिपाठी तथा उनके बेटे व उनके भतीजे की असोहा पुलिस बड़ी सरगर्मी से तलाश कर रही है लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली है।