उन्नाव : कोतवाली से 800 मीटर की दूरी पर 7 लाख के जेवरात समेत नगदी चोरी

उन्नाव

पुरवा, उन्नाव, अशोक तिवारी। कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वह स्थानीय कोतवाली से लगभग 800 मीटर की दूरी पर ही वारदात करने लगे हैं। ताजा मामला पुरवा कोतवाली का है। कोतवाली से लगभग 800 मीटर की दूरी पर स्थित कस्बे के मोहल्ला पीरजादीगढ़ी स्थित किराना व्यवसाई के घर के पीछे के दरवाजे से घुस कर लाखो के जेवरात और नगदी समेट ले गए। पीड़ित किराना व्यवसाई ने पुलिस को सूचना दी है।

पुरवा कोतवाली से लगभग 800 मीटर की दूरी पर कस्बे के मोहल्ला पीरजादीगढ़ी स्थित किराना व्यवसाई सुशील कुमार गुप्ता का घर है। शनिवार की रात प्रतिदिन की तरह परिवार के सभी लोग अपने अपने कमरे में सो रहे थे। तभी रात लगभग 3 बजे पत्नी अनुराधा गुप्ता उठी कमरे से बाहर निकली तो देखा घर का सारा सामान तितर-बिथर है तो वो शोर मचाने लगी। तब घर के सभी लोग उठ गए तभी कमरे में रखी अलमारी देखी तो अलमारी में रखा सोने का 1 हार, 4 कंगन, 2 अंगूठी, 2 कान वाले झाले, 2 जंजीर, 1 मंगलसूत्र कीमत लगभग 7 लाख रुपए और नगद 60,000 रुपए गायब थे।

पीड़ित ने रात लगभग साढ़े 3 बजे ही डायल 112 कर पुलिस को सूचना दी मौके पर डायल 112 पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी स्थानीय कोतवाली में दी प्रातः लगभग साढ़े 5 बजे कोतवाली पुलिस दल बल के साथ पहुंची और घटना की पूरी जांच पड़ताल कर जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया। पीड़ित सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि चोर घर के पीछे वाली दीवाल से घुसे और जाली वाले गेट से बांस की पतली डंडी के सहारे सामने खिड़की पर रखी चाभी से ताला खोलकर घर के अंदर घुसे।

इसके बाद वो अलमारी वाले कमरे में गए और अलमारी को खोला और कपड़े के नीचे रखी लॉकर की चाभी से लॉकर खोला और सोने के जेवरात और नगदी समेट कर वापस उसी रास्ते से चले गए। कोतवाली से 800 मीटर की दूरी पर हुई चोरी की इस घटना से नगर वासियों में दहशत व्याप्त है। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है, स्थानीय पुलिस घटना की जांच में जुटी है।