असोहा/उन्नाव/अशोक तिवारी। असोहा सीएचसी में आज गुरुवार को एक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक अनिल सिंह ने किया।
इस अवसर पर बोलते हुए अनिल सिंह ने कहा कि आज के परिवेश में स्वास्थ्य तथा शिक्षा चिकित्सा की जरूरत हर एक ब्यक्ति को है और इसी लिए प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री ने स्वाथ्य चिकित्सा पर सबसे ज्यादा जोर दिया है। उन्होने डाक्टरों से कहा कि, अस्पताल में आने वाले हर मरीज का अच्छी तरह खयाल रंखा जाय। डाक्टर का प्रतिदिन आना भी सुनिश्चित हो।
स्वास्थ्य मेले में लगभग बीस स्टालो को लगाया गया, इनमें ऐलोपैथिक, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक दवाओ के अलावा शिक्षा विभाग आंगनबाड़ी आदि के स्टाल प्रमुख रहे। स्वास्थ्य मेले में विधायक के अलावा डिप्टी सीएमओ, सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर वीपी सिंह, डॉक्टर विमल आर्या डाक्टर राजवीर सिंह, आयुर्वेद की डाक्टर उषा यादव, खंडविकास अधिकारी असोहा,पशुचिकित्सा अधिकारी आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़े…