ASHOK TIWARI : जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उन्नाव आबकारी टीम ने मौरावां पुलिस के साथ थाना क्षेत्र के जनवारन खेड़ा तथा छोटी बड़ी गौरी में आज छापा मारा इसमें पुलिस को भारी तादाद में जहरीली शराब का लाहन तथा उपकरण तथा तकरीबन 120 लीटर बनी हुई शराब बरामद हुई.
इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया।गौर रहे कि,जनपद में सबसे ज्यादा अवैध कच्ची शराब बनाने तथा थोक तथा फुटकर शराब बेचने का काम मौरावां थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों मे होता है। यहां से यह शराब रायबरेली लखनऊ सीमा वर्ती क्षेत्रोमें भी निर्यात होती है।
पुलिस और आबकारी चाहे जितनी छापे मारी करती है पर यह अवैध शराब का कारोबार बंद होने का नाम ही नहीं लेता है।खास तो यह है कि इस धंधे में पुरुषों ने महिलाओं को उतार दिया है।