Jayshankar : उन्नाव जिले में दही औद्योगिक क्षेत्र स्थित मांस निर्यातक एओवी स्लाटर हाउस में आयकर विभाग की टीम ने शनिवर सुबह छापा मारा था। इसके 29 घंटे बाद भी रविवार दोपहर तक जांच जारी रही। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ पहुंची 20 सदस्यीय टीम ने कंप्यूटर डेटा और अभिलेख कब्जे में लेकर जांच शुरू की थी। सूत्रों के अनुसार जिस तरह से टीम ने डेरा डाला है, उससे जांच कई दिन चलने का अनुमान है। स्लाटर हाउस का संचालन आगरा के पूर्व बसपा विधायक का एचएमए ग्रुप करता है। वहीं, कार्रवाई से स्लाटर हाउस संचालकों में खलबली मची रही।
शनिवार सुबह करीब आठ बजे आयकर विभाग लखनऊ की टीम चार गाड़ियों से स्लाटर हाउस पहुंची। स्लाटर हाउस के गेट में दाखिल होते ही टीम ने प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए। फिर ड्यूटी के लिए पहुंच रहे श्रमिकों के प्रवेश पर रोक लगा दी, जो अंदर थे उन्हें बाहर जाने से रोक दिया।
अधिकारियों ने स्लाटर हाउस के कंप्यूटर हार्ड डिस्क व फैक्टरी में उत्पादन, भुगतान और वेतन, टैक्स, आय-व्यय, ट्रांसपोर्ट बिल और कर्मचारियों के वेतन व अन्य देयों सहित कई बिंदुओं पर जांच शुरू की है। निर्यात संबंधी अभिलेखों की गहनता से पड़ताल की जा रही है।
आयकर अधिकारियों ने उत्पादन पर पूरी तरह से रोक लगा दी। इसके चलते मवेशी लदे वाहन अंदर नहीं लिए गए। इससे मवेशी भरे कंटेनर और अन्य ट्रक औद्योगिक क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े रहे। आयकर अफसरों ने उत्पादन तो रोक दिया, लेकिन पैकिंग सहित अन्य कार्य होते रहे।
एओवी स्लाटर हाउस का संचालन एचएमए ग्रुप कर रहा है। यह ग्रुप आगरा निवासी बसपा के पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद का है। जुल्फिकार मीट कारोबारी हैं। आयकर टीम ने जुल्फिकार अहमद के आगरा स्थित घर, कार्यालय और फैक्टरी में एक साथ छापा मारा। जिला आयकर अधिकारी प्रमोद वर्मा ने बताया कि छापे की जानकारी उन्हें नहीं है।