उन्नाव, जय शंकर। कोविड की तीसरी लहर एवं ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी लोगों को वैक्सीनेशन कराना अत्यंत आवश्यक है, जो व्यक्ति अभी तक प्रथम डोज नहीं लगा पाए हैं वह अति शीघ्र प्रथम डोज वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। इसके अलावा जो व्यक्ति प्रथम डोज लगवा चुके हैं वह अगली डोज निर्धारित समय पर अवश्य लगाएं।
जनपद में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन 3 जनवरी 2022 से शुरू हो गया है।बच्चों के टीकाकरण की सुविधा सभी ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा जिला चिकित्सालय में उपलब्ध कराई जा रही है।
उक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण या ओमीक्रोन संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण है। कोविड की तीसरी लहर से बचाव हेतु स्वयं को तथा अपने परिवार के लोगो का टीकाकरण अवश्य करवाए।
उन्होंने लोगों से अपील किया कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। मास्क का प्रयोग करें। हाथ को साबुन से धोएं या सैनिटाइजर का प्रयोग करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।