Unnao : प्रधानमंत्री मोदी जी के एक वादे का आज भी इंतजार कर रहे है जनपद के किसान

उन्नाव

असोहा/उन्नाव/अशोक तिवारी : प्रधानमंत्री मोदी जी का एक ऐसा वादा जिसको उन्नाव जनपद खासकर पुरवा बिधान सभा क्षेत्र के लाखो किसान इंतजार कर रहे हैं कि अगर पीएम साहब वह वादा पूरा करदे तो इस कड़क सर्दी में कप कपाते किसानों की जान भी बच जाय और जीविका भी बच जायगा।

गौर रहे कि, बीते बिधान सभा के चुनाव में मोदी जी की एक सभा पुरवा बिधान सभा क्षेत्र केअसोहा ब्लाक के चंदनखेड़ा में हुयी थी और सभा बहुत बड़ी थी सभा में लाखो किसानों की मौजूदगी थी तब पीएम मोदी ने किसानों की नब्ज टटोलते जोरदार घोषणा की थी कि, मै जानता हूं कि, आप लोगो की बहुत बड़ी समस्या अवारा पशुओ की है।

और आप लोगों को आश्वस्त करता हूं कि,आप लोग भाजपा को वोट दो और मै दस दिनों में अवारा पशुओं की समस्या का हल कर दूंगा तब उपस्थित किसानों ने मोदी मोदी की बड़ी देर तक हुंकार भरा था। लेकिन उस आश्वासन को अब एक वर्ष होने को आ रहा है और अवारा पशुओं की संख्या और समस्या दो गुनी हो गई।

अपनी फसल को अवारा पशुओं से चरते देख कर किसानों का कलेजा फट रहा है इस कड़क सर्दी में घने कोहरे में किसान खेतों को पशुओं से बचाने को प्राणो की बाजी लगा रहा है। पीएम साहब के इस वादे को याद कर करके किसान क्या सोच रहा है इसकी नब्ज जब किसानों की टटोली गयी तो ज्यादा तर किसानों में पीड़ा झलकती साफ देखी गई।